जब दो बार गौतम अडानी को छूकर निकल गई मौत, उद्योगपति ने खुद बयां किए रोंगटे खड़े करने वाले वाकये

नई दिल्ली : दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) दो बार मौत के मुंह से बाहर आए हैं। अडानी ने खुद यह बात कही है। अडानी ने कहा कि उन्होंने दो जगह मौत को करीब से देखा। देश के सबसे अमीर व्यक्ति ने यह भी बताया कि ये दो मौके कौन-से थे। शनिवार रात प्रसारित हुए टीवी शो आप की अदालत (Aap ki Adalat) में अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने इन दोनों घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में अडानी बेबाक बोले। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का एक ही फॉर्मूला है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। अडानी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कोई भी आसानी से व्यक्तिगत मदद नहीं ले सकता। साथ ही वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर बोले कि वे इन्हें राजनीतिक बयानबाजी से अधिक नहीं लेते।

ताज होटल में आंखों के सामने हुई घटना

गौतम अडानी ने कार्यक्रम में ताज होटल (Taj Hotel) में हुई घटना के बारे में बताया। मुंबई हमलों (Mumbai Attacks) में जब आतंकवादियों ने ताज होटल में लोगों को बंधक बनाया था, उस समय अडानी भी वहां मौजूद थे। अडानी ने कहा, ‘मुझे ताज होटल की घटना पूरी तरह याद है। मैंने आतंकवादियों को देखा था। मेरे सामने उन्होंने पहले राउंड की फायरिंग की थी।’ अडानी ने आगे कहा, ‘उस दिन मैं ताज होटल में था। दुबई से कुछ दोस्त आए थे। उनके साथ डिनर कर रहा था। यह हादसा 10 बजे हुआ। हम 5 मिनट पहले बिल पे करके जाने के लिए खड़े हो गए थे। लेकिन वापस कॉफी पीने बैठ गए। उसी समय हादसा हुआ। मैं बिल पे करके लॉबी में जा चुका होता तो फंस जाता।’

होटल स्टाफ ने इस तरह बचाया

गौतम अडानी ने कहा, ‘ताज होटल में हम रेस्टोरेंट में थे। उस समय ताज ग्रुप के कर्मचारियों ने जैसा काम किया था, वैसा बहुत कम ऑर्गेनाइजेशंस में देखने को मिलता है। मैं पूरी रात वहां फंसा था। होटल स्टाफ मुझे किचन की साइड से ऊपर के कमरे में लेकर गए। सुबह 7 बजे कमांडो आए और उन्होंने पूरी सुरक्षा के साथ हमें होटल से बाहर निकाला।’

जब किडनेप हो गए थे गौतम अडानी

गौतम अडानी ने कहा कि कई वक्त ऐसा होता है, जिसे भूल जाना ही अच्छा होता है। एक सवाल के जवाब में अडानी ने बताया कि जिस दिन किडनेपर ने उन्हें छोड़ा उस रात भी वे अच्छी तरह सोए थे। अडानी ने कहा, ‘मैं हर चीज को जल्दी अडॉप्ट कर लेता हूं। मेरा ऐसा स्वभाव है। मैं किडनेप (Kidnap) हो गया था। जब किडनेपर ने मुझे छोड़ा, तो उस रात भी मैं अच्छी तरह ही सोया था।’ बता दें कि साल 1998 में उनकी संपत्ति के बारे में अखबारों में खबरें छपी थीं। इसके बाद अंडरवर्ल्ड के डॉन फजलू रहमान ने 1.5 मिलियन डॉलर की फिरौती के लिए उनका अपहरण कर लिया था।