जोहान्सबर्ग: अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रन से करारी हार मिली। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से धमाल मचा कर रखा था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसके सपने को तोड़ दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टिक कर बैटिंग करते हुए स्कोर को 253 रन तक पहुंचा दिया।भारतीय टीम के सामने फाइनल में यह एक रिकॉर्ड टारगेट था। बैटिंग में भारतीय टीम का भी आगाज कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन आदर्श सिंह और मुशीर खान ने मिलकर कुछ देर के लिए पारी को संभालने का काम जरूर किया। हालांकि, मुशीर ने भी अपना विकेट जल्दी फेंक दिया। ऐसे में अब जिम्मेदारी भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के कंधे पर आ गई थी। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान उदय सहारन मोर्चा संभालने का काम करते थे, लेकिन फाइनल में वह बल्लेबाजी में नहीं चल पाए। उदय सिर्फ 8 रन ही बना सके। उदय का जल्दी आउट होना ही भारत के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद सचिन धास और अरवेली अविनाश भी जल्दी से अपना विकेट गंवा बैठे।ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में सेंध लगाई उसे जीत की खुशबू आने लगी और ऐसा ही हुआ। निचले क्रम में मुरुगन अभिषेक अकेले कुछ देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से लोहा लिया, लेकिन 43.5 ओवर में सौम्य पांडे के विकेट के साथ ही भारतीय टीम की हार पर मुहर लग गई।टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के 253 रन के जवाब में सिर्फ 174 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय टीम फाइनल के खिताबी रेस में पिछड़ गई। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार एक दूसरे से टकरा रही थी। इससे पहले दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।