ममता बनर्जी का कौन सा राज है उस ‘किताब’में ? जिसके कारण कांग्रेस नेता ‘कौस्तव बागची’ को जाना पड़ा जेल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता कौस्तव बागची (Kaustav Bagchi) के गिरफ्तार होने को लेकर पूरे राज्य में हलचल मच गई है। कौस्तव बागची को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल 24 घंटे पहले कौस्तव बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर व्यक्तिगत आक्रमण किया है। ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में अधीर रंजन चौधरी की बेटी की आत्महत्या का मामला उठाया था। अब वे इस पर चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल की जननेत्री बनने वाली ममता बनर्जी पर पूर्व आईएएस दीपक कुमार घोष ने एक किताब लिखी है, जिसका नाम है-‘ममता बंद्योपाध्याय के जेमोन देखछि’ हम इस किताब की सॉफ्ट कॉपी को सारी जनता तक पहुंचाएंगे ताकि सब मुख्यमंत्री का असली चेहरा पहचान सकें। क्या है लिखा है ‘ममता बंद्योपाध्याय के जेमोन देखछि’ किताब में कौस्तव बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था,’ पूर्व आईएसएस दीपक कुमार घोष की लिखी पुस्तक – ममता बंद्योपाध्याय के जेमोन देखछि’ में बहुत सारी खास बातें हैं। कौस्तव ने दावा किया कि 189 पन्नों की किताब में चॉकलेट सैंडविच खाकर ममता बनर्जी के अनशन से लेकर काफी पारिवारिक मुद्दे हैं। जिसका खुलासा होने पर उन्हें जनता पहचान जाएगी। वे ममता बनर्जी के उसी राज खोल देना चाहते हैं। इस किताब को पूरे राज्य भर में सॉफ्ट कॉपी के रूप में बांटा जाएगा’ इसी बयान के 24 घंटे बाद ही कौस्तव बागची की गिरफ्तारी हो गई है। उन्हें तड़के ही 3:00 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गयाएक हार से दिवालिया हो गई पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सागरदिघी उपचुनाव परिणाम के संवाददाता सम्मेलन में बाद अधीर चौधरी पर हमला किया। इस पर कौस्तव ने कहा था कि ममता बनर्जी एक हार से बौखला गई हैं। इसलिए निजी स्तर पर हमला कर रहीं है।’ संवाददाता सम्मेलन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की बेटी और ड्राइवर की मौत पर सवाल उठाया था और कहा था कांग्रेस हमारा मुंह न खुलवाए। क्या कहा था ममता बनर्जी ने?तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने कहा, ‘वह इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। अगर मैं उनकी बेटी की आत्महत्या के बारे में पूछूं तो क्या आप कुछ कह सकते हैं? ‘ उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर मैं उनकी कार के ड्राइवर की आत्महत्या, जोड़े की हत्या के बारे में कहूं तो क्या आप कुछ कह सकते हैं? मैं बहुत सी बातें जानता हूं, मेरा मुंह मत खोलो।’ उसके बाद ने कहा, ‘चुनाव हारने से राजनीतिक दिवालियापन हो गया है। इसलिए वो ऐसी टिप्पणी र रहीं है। बागची ने कहा मैं चुप नहीं रहूंगा। भले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए।सॉफ्ट कॉपी बांटने का फैसलातृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के जवाब में प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार की रणनीति अपनाई। उन्होंने तृणमूल के पूर्व विधायक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक घोष द्वारा ममता बनर्जी पर लिखी किताब की सॉफ्ट कॉपी बांटने का फैसला किया है। उसके बाद कांग्रेस नेता कौस्तब बागची ने कहा, ‘मैंने दो व्हाट्सएप नंबर दिए हैं। दीपक घोष ने ममता के बारे जो लिखा उसकी सॉफ्ट कॉपी कोई भी प्राप्त कर सकता है। धमकी भरे फोन आ रहे हैं। अगर कुछ होता है तो ममता बनर्जी जिम्मेदार होंगी।’सागरदीघी में 23 हजार वोटों से हारी TMCमुर्शिदाबार के सागरदीघी विधानसभा से उपचुनाव कांग्रेस ने तृणमूल को 23 हजार वोटों से हराया। उसके बाद से ही सत्तारुढ़ पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। 21वें विधानसभा चुनाव में सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र 50,000 से अधिक मतों से जीता गया था। वाम-कांग्रेस गठबंधन ने उपचुनाव में मूल रूप से तृणमूल से छीन लिया। नतीजों की घोषणा के बाद ममता बनर्जी ने बहरामपुर के सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी पर व्यक्तिगत रुप से हमला बोला था।