In Hindi | जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में एक युवती के अपहरण और फिर जबरन फेरे लेने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के सांखला गांव से 1 जून को युवती को अगवा किया गया था। इसके बाद युवती के साथ जबरन फेरे लेने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दबंग युवती को गोद में उठाकर फेरे लेते दिख रहा है। पीड़िता रोती-बिलखती नजर आ रही है और अन्य दबंग बेशर्मी से वीडियो बना रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद भी युवती का अपहरण करने वाले दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के सात दिन बाद भी युवती के साथ दुराचार करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं युवती के पिता ने पुलिस प्रशासन को बेटी के साथ न्याय नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। कलेक्टर टीना डाबी से लगाई गुहारयुवती के परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के नाम ज्ञापन सौंपा है। परिजनों की मांग है कि युवती को किडनैप करने वाले लोगों में से अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वे खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं युवती को फिर से किडनैप करने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं आरोपी युवती के साथ जबरन फेरे लेने के वीडियो भी वायरल कर रहे हैं। इससे कि युवती की दोबारा कहीं और जगह शादी न हो सके। आरोपियों की ओर से युवती को बदनाम किया जा रहा है। इसके चलते परिजनों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनीपरिजनों ने युवती के अपहरण में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं किया जाता है तो वे आंदोलन करेंगे। युवती के पिता चुनसिंह का कहना है कि यदि 2 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो और उसकी पत्नी आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। ये है युवती के अपहरण और जबरन शादी की पूरी कहानीयुवती की 12 जून को शादी होनी तय थी। इससे पहले पूनमनगर निवासी पुष्पेंद्रसिंह ने युवती को अगवा कर लिया। उसके साथ जबरन फेरे लिए। पुलिस से अपहरण की शिकायत के बाद युवती को छुड़ा लिया गया, लेकिन अगले ही दिन फेरों वाला एक वीडियो सामने आया। शादी से पहले जबरन उठाना और फेरे लेने का यह घटनाक्रम युवती के परिवार के लिए चौंकाने वाला था। अब परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। कौन है जबरन उठाने और फेरे लेने वाला पुष्पेंद्र सिंहस्थानीय सूत्रों के अनुसार पुष्पेंद्र सिंह की युवती के साथ पूर्व में सगाई हुई थी। युवती के परिजनों ने बाद में युवक के साथ अपनी बेटी की सगाई तोड़ दी। इसके बाद युवती की किसी अन्य परिवार में सगाई तय की। 12 जून को शादी होना तय किया गया। लेकिन इसी बीच पुष्पेंद्र सिंह (पूर्व में सगाई वाला युवक) ने सगाई तोड़ने का बदला लेने की योजना बनाई। युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया और जबरदस्ती फेरे भी ले लिए।पुलिस आरोपियों को जल्द ही करेगी गिरफ्तारमोहनगढ़ थाना प्रभारी पुखाराम ने इस संबंध में बताया कि 1 जून को युवती का अपहरण हुआ था। इसपर हमने युवती और आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ लिया था। युवती को परिजनों को सौंप दिया था, वहीं मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (रिपोर्ट-जगदीश गोस्वामी)