प्रमोद कुमार लोधी, रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान बीमार हो गए हैं। उनका इस समय दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर 15 साल पहले के एक मामले में पिछले दिनों एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस से लेने का आदेश दिया था। इसी को तामील कराने फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की दो सदस्यीय टीम लखनऊ से पहुंची। लेकिन आजम की बीमारी का हवाला देकर उनके नमूने नहीं लिए जा सके। टीम बिना नमूना के वापस लौट गई। इस मामले में अब कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के निदेशक को निर्देश दिए हैं कि आजम खान के स्वास्थ्य परीक्षण कर 8 मई तक रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें। दरअसल आजम खान के खिलाफ 2007 में टांडा थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए अदालत में चल रही है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आजम खान के आवाज के नमूने लेकर जांच करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ की दो सदस्यी टीम कोर्ट पहुंची। लेकिन आजम के वकील प्रार्थनापत्र देकर बताया कि आजम खान बीमार हैं और उनका दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद कोर्ट ने एम्स, दिल्ली के निदेशक को संबोधित निर्देश दिया कि आजम खान का स्वास्थ्य परीक्षण कर अदालत को अवगत कराएं कि उन्हें कौन सी बीमारी है? उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा? मामले में सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रताप सिंह मौर्या ने बताया कि कोर्ट ने आठ मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।