पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कुंभ मेले को ‘फालतू’ बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और रेल मंत्री की जवाबदेही तय करने की मांग की। दूसरी ओर ने कुंभ पर भी सवाल उठाया है, जिसको लेकर जेडीयू लाल हो गई है।लालू यादव का रेलवे पर गंभीर आरोपलालू यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस घटना को रेलवे का कुप्रबंधन और लापरवाही बताया, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे की इस विफलता के लिए रेल मंत्री को जवाबदेह होना चाहिए। लालू यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। यह रेलवे की विफलता है, रेलवे की गलती है और रेलवे की लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है। हमें इसका अफसोस है।कुंभ का क्या मतलब हैवहीं, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ को लेकर जब लालू यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने बेहद तल्ख़ अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ। यह बयान आते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। आरजेडी प्रमुख के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू यादव हादसे पर राजनीति कर रहे हैं।144 साल बाद दुर्लभ संयोगइस साल महाकुंभ में 144 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है। इस वजह से देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने आ रहे हैं। इसके चलते मेला क्षेत्र के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। शनिवार की रात दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान भी भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई थी।