जसप्रीत बुमराह को लेकर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली?

जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से भी लगभग बाहर हो गए हैं, मगर उनकी चोट पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि बुमराह अभी टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं. टूर्नामेंट शुरू होने में अभी समय बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है.