हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद अडानी ग्रुप ने भारतीय स्टेट बैंक में क्या रखा गिरवी?

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) को काफी नुकसान हो चुका है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। अडानी ग्रुप की कंपनियेां को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ गया है। अडानी समूह की तीन कंपनियों ने अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं। शेयर बाजारों को कंपनी की ओर से भेजी गई सूचना में बताया गया है कि समूह की कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने अपने शेयर एसबीआई की इकाई एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी (SBICAP Trustee Co) के पास गिरवी रखे हैं। जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रीन (Adani Green Energy Ltd) के 60 लाख अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखने के बाद एसबीआई कैप के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 प्रतिशत शेयर गिरवरी हो गए हैं। एपीएसईजेड (APSEZ) के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं। इसके बाद एपीएसईजेड के शेयरों का एक प्रतिशत एसबीआई कैप के पास गिरवरी हो गया है। जबकि अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए हैं। शेयरों में लगातार आ रही गिरावट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी 13 फरवरी 2023 को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 7.60 फीसदी या 140.35 रुपये गिरकर 1707 रुपये पर बंद हुआ है। यह शेयर आज 1847.35 रुपये पर खुला था। अडानी पोर्ट का शेयर सोमवार को 5.25 फीसदी या 30.65 रुपये गिरकर 553.20 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। आज भी यह लोअर सर्किट पर बंद हुआ। यह शेयर 5 फीसदी या 8.20 रुपये घटकर 156.10 रुपये पर बंद हुआ। इन शेयरों में लग रहा लोअर सर्किटअडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था और लोअर सर्किट पर ही बंद हुआ। अडानी ग्रीन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 36.15 रुपये गिरकर 687.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी टोटल के स्टॉक में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 62.90 रुपये गिरकर 1195.35 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर का शेयर 5 फीसदी या 21.80 रुपये गिरकर 414.30 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज 425 रुपये पर खुला था।