इस्लामाबाद: भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार झूठ पर झूठ बोल रही है। अंजू का दावा रहा है कि उसने न तो नसरुल्लाह से शादी की है और न ही इस्लाम कबूल किया है। लेकिन लगातार पाकिस्तान से आ रही तस्वीरें और वीडियो से ऐसा लग रहा है कि उसने शादी कर ली है। पाकिस्तान में लगातार लोग अंजू से मिलने आ रहे हैं और उसे बधाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन ने तो अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए का चेक तोहफे में दिया है। लेकिन इस दौरान उसने कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे साफ हो गया कि वह इस मुद्दे के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देनें में लगा है।वीडियो में पाकिस्तान के स्टार ग्रुप (PSG) ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, ‘अंजू ने इस्लाम में आकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है। हम उसके स्वागत के लिए आए हैं। उसने अपना नाम फातिमा रखा है। हम यहां उसका इस्लाम में स्वागत करने आए हैं।’ आगे अब्बासी कहता है कि इस लड़की को ऐसा न लगे कि वह एक ऐसे मजहब में आ गई है, जहां उसका कोई अपना नहीं है। इसलिए हम उसे मदद करेंगे। बल्कि इसको इतना अच्छा लगना चाहिए कि इसे देख कर बेतहाशा लोग इस्लाम में आएं।ब्रांड एंबेसडर बनाएंगेउसने पाकिस्तानी सरकार से भी अंजू को सपोर्ट करने की मांग की हैं। हालांकि मोहसिन की मुस्लिमों को सपोर्ट करने की बाद बेहद हास्यास्पद हो जाती हैं। वह भी तब जब पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी गरीब हैं और उनके पास खाने को नहीं है। उसने अंजू को लेकर अपने आगे के प्लान का भी खुलासा किया। उसने कहा, ‘जब अंजू की सभी लीगल कार्रवाई पूरी हो जाएगी, तो हम उन्हें पीएसजी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाएंगे। इन्हें हम घर बैठे रेगुलर सैलरी देंगे।’अंजू को करेंगे सपोर्टमोहसिन खान ने कहा, ‘हम तो अंजू को पूरा सपोर्ट करेंगे। अगली बार जब हम आएंगे तो बहुत सारे सोसायटी के मालिकों को लेकर आएंगे। मैं इन्हें आर्थिक तौर पर किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दूंगा।’ वैसे आम तौर पर अब्बासी का फ्लैट देना एक प्रचार के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल इस समय पाकिस्तान की मीडिया में अंजू चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में अंजू से जुड़ी कोई भी सूचना करोड़ों लोगों तक पहुंचती है। PSG ग्रुप का फ्लैट देना भी करोड़ों लोगों तक पहुंचा है।