इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस समय केयर टेकर प्रधानमंत्री सत्ता संभाल रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी पाकिस्तान में चुनाव कराना है। वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने देश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर तनाव के कारण इलेक्शन में देरी नहीं होगी। उन्होंने सीमा पर तनाव को लेकर यह विश्वास जताया कि सुरक्षा से जुड़े खतरों से निपट लिया जाएगा। अफगानिस्तान सीमा के पास आतंकियों ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है।संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए जाने से पहले उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा दुनिया के हर मंच पर उठाता रहेगा। क्योंकि ये संयुक्त राष्ट्र एजेंडे का सबसे पुराना और अभी तक हल नहीं हो पाने वाला मुद्दा है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी पक्षों और क्षेत्रीय मंचों पर लगातार कश्मीर मुद्दे की वकालत करता रहा है और इसके हल होने तक वह आवाज उठाता रहेगा।’पाकिस्तान आइसोलेट नहीं हुआ’पाकिस्तान भारत को जख्म देने के लिए कश्मीर में आतंकी भेजता रहता है। जब पूरा कश्मीर 4G नेटवर्क से लैस है, तब पाकिस्तान के अंतरिम पीएम ने एक सफेद झूठ बोला। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर को दुनिया की सबसे बड़ी जेल बना दिया है और कश्मीरियों की आवाज दबाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने भारत और खाड़ी देशों के बीच गहराते रिश्तों को लेकर कहा कि इससे पाकिस्तान आइसोलेट नहीं हो रहा है।90 दिन में चुनाव संभव नहींपाकिस्तान में विधानसभाओं के विघटन से कुछ दिन पहले काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (CCI) ने 7वीं जनसंख्या और आवास जनगणना 2023 को मंजूरी दी थी, जिससे यह तय हो गया कि चुनाव 90 दिनों में नहीं हो सकता। CCI की मंजूरी के कारण नए सिरे से परिसीमन के बाद चुनाव कराना संवैधानिक रूप से जरूरी है। अंतरिम पीएम ने इमरान खान को लेकर कहा कि उन्हें राजनीति से बाहर करने की कोशिश नहीं की जा रही है। सभी मामले कोर्ट में हैं।