20 साल की मेड को लिफ्ट से घसीटकर ले जाती दिखी मालकिन, नोएडा की सोसाइटी का वीडियो देखिए

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा की गगनचुंबी इमारतों में रहने वाले लोगों के बीच से सभ्य मानवता के पतन की खबरें आजकल ज्यादा ही आने लगी हैं। कभी सिक्योरिटी गार्ड तो कभी कैब चालक और कभी हाउस हेल्पिंग का काम करने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते मालिकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलीं, जिसमें कथित हाई सोसाइटी के लोगों ने आर्थिक आधार पर अपने से निचले तबकों के लोगों के साथ अभद्रता का बर्ताव किया। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने घर में काम करने वाली मेड को लिफ्ट से घसीटते हुए ले जाती दिख रही है। बताया गया कि महिला ने उसके साथ मारपीट भी की है।

इस घटना का 41 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पता चला कि मामला सेक्टर 120 में क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में शेफाली कौल नाम की एक महिला अपनी घरेलू सहायिका (हाउस हेल्प) 20 साल की अनीता को लिफ्ट से घसीटती दिखाई दे रही है। पीड़िता इसका विरोध भी कर रही है लेकिन अंततः शेफाली कौल उसे लिफ्ट से बाहर खींच लेती है।

मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है। फेज 3 थाना प्रभारी ने बताया कि अनीता शेफाली कौल के लिए फुल टाइम हाउस हेल्प का काम करती है। एग्रीमेंट के मुताबिक, अनीता को 24 घंटे- सात दिन काम करने के लिए रखा गया था। अनीता के पिता पदम सिंह ने शेफाली कौल पर उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि वादी पदम सिंह की तहरीर के मुताबिक उनकी बेटी अनीता क्लियो काउंटी सोसाइटी में शेफाली कौल के यहां डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम करती है। शेफाली कौल ने उसे बंधक बनाया है और उनके साथ मारपीट की गई है। एडीसीपी ने बताया कि डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम करने वाली लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने के संबंध में लड़की के पिता की तहरीर पर FIR दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनीता का मेडिकल कराया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। यूजर्स ने यह वीडियो इतना शेयर किया कि ट्विटर पर हैशटैग नोएडा काफी देर तक ट्रेंड करता रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई तेज कर दी है।