कबाड़ से कमाल… Noida महामाया फ्लाईओवर के पास 25 एकड़ में बनेगा Waste to Wonder Park, दिखेगा जू का नजारा

नोएडा: महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास बनने वाले वेस्ट टु वंडर पार्क () के लिए () ने एजेंसी का चयन कर लिया है। यह पार्क करीब 25 एकड़ जमीन पर जू थीम पर बनेगा। पार्क में कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर व चिड़ियाओं की आकृति होंगी। साथ ही यहां आने वाले लोगों के खान-पान का भी इंतजाम होगा। अथॉरिटी अधिकारियों का दावा है कि पार्क का निर्माण अगले 20 दिन में शुरू करा दिया जाएगा। आगे इस पार्क को ओखला बर्ड सेंक्चुरी से भी जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके लिए पार्क का एक गेट बर्ड सेंक्चुरी की तरफ भी बनाया जाएगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा वेस्ट टु वंडर और शहर में पीपीपी मॉडल पर बनने वाला पहला पार्क होगा। उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि यह एजेंसी दिल्ली की है। वहां भारत दर्शन पार्क और वर्ल्ड ऑफ सेवन वंडर्स पार्क भी बना चुकी है।इसके निर्माण का पूरा खर्च एजेंसी उठाएगी। 35-50 करोड़ रुपये इसकी लागत का अनुमान है। पार्क में एंट्री टिकट लगेगा जिससे होने वाली आय का एक हिस्सा अथॉरिटी को भी मिलेगा। अथॉरिटी के किसी भी पार्क में अभी एंट्री टिकट नहीं लग रहा है।