नागपुर: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का घमासान शुरू हो चुका है। जो मजा कभी इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबलों में आता था, आजकल वही टक्कर इन दो टीमों के बीच देखने को मिलती है। यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब है। भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 177 रन पर उनका बोरिया-बिस्तर बांध दिया लंबे समय बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से ‘पंजा’ मारा। बैकफुट पर चली रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब ‘गंदी हरकतों’ पर उतर आई है। रविंद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। मोहम्मद सिराज के साथ उनका एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो चुका है।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और माइकल वॉन ने लगाए आरोपजडेजा जब बोलिंग करने आए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120-5 था जबकि वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रविंद्र ने मोहम्मद सिराज के साथ छोटी सी बातचीत की। उस दौरान रविंद्र जडेजा बॉल पर उंगलियां मलते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगा कि रविंद्र जडेजा गेंद को रगड़ रहे थे, यहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर बेइमानी का आरोप लगाया है।इस वीडियो से क्रिकेट वर्ल्ड में बहस छिड़ गई है। कोई कह रहा है कि जडेजा ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की तो कोई बॉल से मिट्टी साफ करने की बात कह रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स क्रिकेट बॉल टेंपरिंग का मुद्दा उठाने में लगे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया. ‘वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा।’क्या जडेजा से जल रहे कंगारूमालूम हो कि रविंद्र जडेजा ने अकेले 10 में से 5 शिकार किए हैं। जड्डू की गेंदों के आगे धुरंधर कंगारू बल्लेबाज नाचते नजर आए। चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे इस ऑलराउंडर ने 22 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने तीन शिकार किए जबकि पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। भारत को भी संभलना होगाऑस्ट्रेलिया के 177 के जवाब में स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। चार दिन के बचे खेल में भारत सिर्फ 100 रन से पीछे है। यहां से कप्तान पैट कमिंस को कमाल करने की जरूरत है क्योंकि रोहित शर्मा सेट हैं, जिन्होंने अर्धशतक बना लिया। भारत उम्मीद कर रहा होगा कि वो सुबह के सत्र के पहले घंटे को ध्यान से खेलें क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो विकेट मिलते हैं तो मैच दिलचस्प हो सकता है। पिच खराब होने लगी है क्योंकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा।