विवेक अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता के बीच जुबानी जंग, पीएम मोदी और गुजरात में बीजेपी की जीत से कनेक्‍शन

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ट्वीटर पर पीएम मोदी को गुजरात जीत के बाद दिए एक बंधाई संदेश को लेकर भिड़ गए हैं। दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी की जीत के लिए बधाई दी और कहा आप सभी को 2024 की शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने एक भेड़ियों के झुंड का फोटो शेयर किया, जिसमें सबसे आगे चलने वाले भेड़िए को लीडर बताया हुआ है। इसके अलावा उस फोटो में नीचे साइड लिखा हुआ है लीडर को फॉलो करने वाले कभी नहीं जान पाएंगे कि नेता के लिए रास्ते बनाना कितना कठिन है।

उधर इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा ‘हे भगवान! शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को भेड़िया और बीजेपी को भेड़ियों का झुंड कहते हुए? हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।’

विवेक अग्निहोत्री ने श्रीनेत को क्या जवाब दिया?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के रिप्लाई वाले ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सुप्रिया श्रीनेत को ‘पप्पू की पिड़ी’ कहते हुए रिप्लाई किया। विवेक अग्निहोत्री ने रिप्लाई करते हुए लिखा ‘एक होते हैं मूर्ख। एक होते हैं महामूर्ख। पर इन सब के ऊपर होते हैं पप्पू के PiDi’ अग्निहोत्री का इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पालतू डॉग पिडी की तरफ था। अभी तक कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सुप्रिया श्रीनेत ने विवेक अग्निहोत्री को कहा था माफीवीर

हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत ने विवेक अग्निहोत्री को ‘शहर में नया माफीवीर’ कहा था। दरअसल () के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने 2018 के आरोपों के लिए 6 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में माफी मांगी थी। इसी पर अब कांग्रेस नेता ने विवेक पर तंज कसा था। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें शहर में नया माफीवीर करार दिया और एक माफी फाइल्ज बनाने की भी सलाह दे डाली है।