ट्रेन में तत्‍काल टिकट का पेमेंट कन्फर्म होने पर ही करना चाहते हैं? IRCTC दे रहा फैसिलिटी, यह है तरीका

नई दिल्‍ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का सुविधाजनक तरीका शुरू किया है। इसका नाम ‘ऑटो पे’ है। के iPay पेमेंट गेटवे में इसे इनेबल किया गया है। इसके जरिये पैसेंजर अब अपने टिकटों के लिए तभी पेमेंट कर सकते हैं जब वह कन्‍फर्म हो। यही नहीं, अगर कोई टिकट कैंसिल हो जाता है तो पैसेंजर को तुरंत रिफंड मिल जाएगा। ऑटो पे सुविधा खासतौर से ज्‍यादा मूल्य वाले रेलवे ई-टिकट या तत्काल टिकट बुक करने वाले यूजरों के लिए फायदेमंद है। इस मैकेनिज्‍म के तहत रेलवे टिकट के लिए PNR बनने के बाद ही यूजर के बैंक खाते से पैसे काटे जाते हैं। यह प्रक्रिया उसी तरह है जैसे UPI का इस्‍तेमाल करके IPO आवेदन काम करता है। IRCTC iPay पर ऑटोपे उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो ज्‍यादा मूल्य के ई-टिकट बुक कर रहे हैं या वेटिंग लिस्‍ट वाले सामान्य या तत्काल टिकट बुक करने का प्रयास कर रहे हैं। iPay ऑटोपे का इस्‍तेमाल करने के कहां हैं फायदे? 1. वेटलिस्‍ट: ऑटोपे विशेष रूप से तब उपयोगी होता है जब ‘बर्थ चॉइस नॉट मेट’ या ‘नो रूम’ जैसे कारणों से पेमेंट कटने के बावजूद ई-टिकट बुक नहीं हो पाता है।2. वेटलिस्‍ट तत्काल: ऐसे मामलों में जहां चार्ट तैयार होने के बाद भी तत्काल ई-टिकट वेटलिस्‍ट में रहता है। ऐसे मामलों में सिर्फ लागू शुल्क, जैसे कैंसिलेशन फीस, IRCTC सुविधा शुल्क और मैनडेट चार्ज ही यूजर के खाते से काटे जाएंगे। बाकी की रकम यूजर के बैंक खाते में वापस जारी कर दी जाएगी।3. इंस्‍टेंट रिफंड: अगर कोई पैसेंजर वेटिंग वाला टिकट बुक करता है और टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो काटी गई रकम तीन से चार व्यावसायिक दिनों के भीतर वापस कर दी जाएगी। यह इंस्‍टेंट रिफंड व्यक्तियों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के वैकल्पिक परिवहन विकल्पों का पता लगाने की इजाजत देता है। इसी तरह अगर IRCTC iPay की ऑटोपे सुविधा का उपयोग करके बुक किए गए वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होते हैं तो पैसे तुरंत रिफंड होते हैं। आईआरसीटीसी आईपे ऑटोपे सुविधा का इस्‍तेमाल कैसे करें? स्‍टेप 1: वेबसाइट या ऐप पर जाएं और अपनी ट्रैवल डिटेल्‍स दर्ज करें। इसके बाद अपने ट्रेन कोच का चयन करें और यात्री विवरण डालें। स्‍टेज 2: सेलेक्‍ट किए गए ट्रेन कोच के पेमेंट के लिए उपयुक्त बटन का चयन करें। वहां कई पेमेंट गेटवे होंगे जिनमें एक ‘iPay’ भी शामिल है, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा और वहां कई भुगतान विकल्प होंगे। जैसे ऑटोपे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आईआरसीटीसी मुद्रा और नेट बैंकिंग। ऑटोपे चुनें। ऑटोपे विकल्प के भीतर तीन विकल्प हैं: यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड। उनमें से किसी एक पर क्लिक करें और संबंधित विवरण दर्ज करें।यह पैसा बैंक ‘लियन’ पर रखता है। केवल तभी इसे काटा जाता है जब चयन किए गए यात्रा विवरण के लिए कन्‍फर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं।