एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई यात्रा का इंतजार

फ्यूल स्टेशन तैयार न होने तक टैंकरों से एयर टर्बाइन फ्यूल मंगवाकर विमान उड़ाने की होगी अस्थाई व्यवस्था
Moradabad , 15 मार्च . Prime Minister Narendra Modi ने Moradabad एयरपोर्ट का 10 मार्च को आजमगढ़ से Moradabad समेत पांच हवाई अड्डों का वर्चुअल लोकार्पण किया था. मगर Moradabad से पहली फ्लाईट उड़ने का पीतलनगरी वासियों को बेसब्री से इंतजार है. एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन न होने से हवाई प्लेन का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.
फिलहाल लोग की मांग को देखते हुए टैंकरों से एयर टर्बाइन फ्यूल मंगवाकर विमान उड़ाने की व्यवस्था की जाएगी. माना जा रहा है कि 10 दिन के अंदर Moradabad से उड़ान शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाई बिग ने फ्यूल स्टेशन को लेकर अपना सेटअप तैयार कर लिया है. लेकिन निर्माण में एक माह से ज्यादा समय लग जाएगा.
–वेबसाइट पर किराये की जानकारी नहीं
कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर भी Moradabad से Lucknow के लिए किराये की जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि Lucknow तक किराया 1298 रुपये ही रहेगा, लेकिन फ्लाई बिग की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Moradabad एयरपोर्ट पर विमानन सेवा प्रदाता कम्पनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल सिर्फ दो विमान हैं. इसके कारण Moradabad से Kanpur व Lucknow के लिए एक-एक विमान ही संचालित हो पाएगा. इन दो विमानों को ही आजमगढ़, अलीगढ़, Lucknow, चित्रकूट, श्रावस्ती व Moradabad हवाई अड्डों पर सेवाओं के लिए चलाया जाना है. Moradabad से उड़ान में देरी का एक कारण यह भी है.
–चार नए विमानों के लाइसेंस के लिए आवेदन
एयरपोर्ट से जुड़े विभागीय अधिकारियों फ्लाई बिग कम्पनी ने चार नए विमानों के लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है. जल्द ही कम्पनी को लाइसेंस मिल सकता है. इसके बाद Moradabad से हवाई सफर का रास्ता साफ हो जाएगा. यदि 10 दिन में लाइसेंस नहीं मिला, तब भी दो विमानों से ही Moradabad व श्रावस्ती हवाई अड्डों से सेवाएं शुरू की जाएंगी.
जायसवाल/विद्याकांत