भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी चौधरी भूपेंद्र सिंह का गृह जनपद है Moradabad
Moradabad Lok Sabha में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने का सभी को बेसब्री से इंतजार
Moradabad , 16 मार्च . भारतीय जनता पार्टी Uttar Pradesh के प्रदेश अध्यक्ष पद पर Moradabad निवासी विधान परिषद सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह काबिज हैं. पश्चिमी Uttar Pradesh की Moradabad Lok Sabha सीट वीवीआईपी बन गई है. Uttar Pradesh भाजपा में Moradabad की चौधराहठ होने से Lucknow से लेकर दिल्ली तक सभी को Moradabad Lok Sabha सीट पर प्रत्याशी का बेसब्री से इंतजार है. Moradabad Lok Sabha में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च हैं.
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर Lok Sabha प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर दी गई हैं, जिसमें Uttar Pradesh के 51 Lok Sabha प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है इसमें Moradabad मंडल छह Lok Sabhaओं में चार Lok Sabha सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं लेकिन Moradabad Lok Sabha सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ हैं. गठबंधन के तहत भाजपा ने Moradabad मंडल की बिजनौर सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में दे दी हैं. जिस पर रालोद ने पूर्व Member of parliament संजय सिंह चौहान के बेटे चंदन सिंह चौहान को मैदान में उतारा हैं.
Moradabad Lok Sabha से भाजपा के दावेदार :
सैयद जफर इस्लाम राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सदस्य
जयाप्रदा फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद
कंगना रानाउत फिल्म अभिनेत्री
कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पूर्व Member of parliament
डॉ शेफाली सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष
डॉ विजय सिंह चौहान आर्थोपेडिक सर्जन (Noida )
राजपाल सिंह चौहान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष
वर्ष 2014 में Moradabad Lok Sabha से जीते थे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह :
वर्ष 2014 में हुए Lok Sabha चुनाव में Moradabad Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार सिंह चुनाव जीते थे. वर्ष 2009 और 2019 के Lok Sabha चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस के सिंबल पर और वर्ष 2019 में पूर्व मेयर डॉ एसटी हसन समाजवादी पार्टी के सिंबल पर Moradabad Lok Sabha से चुनाव जीते थे.
जायसवाल
/बृजनंदन