मंदसौर: संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होगा मतदान

मंदसौर, 16 मार्च . Lok Sabha निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सभी पत्रकारों को जानकारी प्रदान की. जानकारी देते हुए कहा कि मंदसौर Lok Sabha क्षेत्र 23 के लिए 13 मई को मतदान होगा. 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 25 अप्रैल नॉमिनेशन का अंतिम दिन होगा. 26 अप्रैल के दिन स्क्रूटनी की जाएगी एवं 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 13 मई के दिन मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी. 6 जून को आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो जायेगी.
Collector ने बताया कि नाम दाखिल करने का कार्य मंदसौर जिला मुख्यालय पर ही होगा. मंदसौर Lok Sabha क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें 13 मई के दिन 18 लाख 92 हजार 12 मतदाता 2 हजार 151 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. 18 लाख 92 हजार 12 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 9 लाख 55 हजार 347 है एवं महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 639 है. साथ ही थर्ड 26 जेंडर मतदाता हैं.
राजनीतिक दलों की बैठक एवं प्रेस वार्ता के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर Collector एकता जायसवाल, एआरओ परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार मौजूद थे.
कलेक्टर, एसपी द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बताया कि आज से आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है. आचरण संहिता के नियमों का अच्छे से अध्ययन करें. उनका अक्षरश: पालन करें. ईवीएम मशीनों का लगातार प्रदर्शन चल रहा है. इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता का कार्य लगातार चल रहा है. मतदाता को जागरूक करने में Media की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा में कुछ कमी हो तो प्रशासन को बता सकते हैं. उनको समय रहते दूर किया जाएगा. अगर एनसीसी का उल्लंघन पाया जाता है, तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. तीन दिवस तक लगातार संपत्ति विरूपण की कार्यवाही चलेगी. शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. सोशल Media पर गलत खबरें डालने से बचना चाहिए. कोई भी खबर हो उसकी प्रामाणिकता के बाद ही सोशल Media पर भेजी जाए. Media आंख और कान दोनों का काम करती हैं. इसलिए प्रशासन की नजरों में जानकारी को लाएं.
/ अशोक झलौया