लखनऊ: बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दो सीटों पर उपचुनाव का मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। उत्तराखंड के बागेश्वर और यूपी की घोसी सीट पर उपचुनाव का मतदान आज है। घोसी से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के सामने सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह हैं। वहीं, बागेश्वर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट पार्वती देवी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार हैं। घोसी सीट पर ये है हालघोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। बसपा ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। एक अनुमान के मुताबिक, घोसी में लगभग 4.38 लाख मतदाताओं में से 90,000 मुस्लिम, 60,000 दलित और 77,000 अगड़ी जाति से हैं, जिनमें 45,000 भूमिहार, 16,000 राजपूत और 6,000 ब्राह्मण शामिल हैं। इससे पहले रविवार को सपा प्रमुख ने घोसी के मतदाताओं से उपचुनाव में सपा उम्मीदवार का समर्थन करने और विधायकों को खरीदने वाली बीजेपी को सबक सिखाने की अपील की थी।बागेश्वर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्करबागेश्वर में मंगलवार को होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद,उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मृत्यु के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। बीजेपी ने जहां सहानुभूति वोट बटोरने के लिए स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार पर पार्टी ने दांव लगाया है। बागेश्वर में 118264 सामान्य मतदाता और 2260 सर्विस मतदाता हैं। सुबह सात बजे शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।