MP: 19 नगरीय निकायों में वोटिंग शुरू, शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतगणना और परिणाम की घोषण 23 जनवरी को होगी. राज्य निर्वाचन आयोन ने मतदान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 19 नगर निकायों में आज मतदान है. लोकतंत्र में मतदान करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. कृपया करके सभी कार्यों को छोड़कर मतदान कीजिए ताकि लोकतंत्र विजयी हो सके.
गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर में मतदान हो रहा है. वहीं बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ में वोट डाला जा रहा है. धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले के धरमपुर नगर परिषद, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में चुनाव मतदान कराया जा रहा है.

19 नगर निकायों में आज मतदान है। लोकतंत्र में मतदान करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। कृपया करके सभी कार्यों को छोड़कर मतदान कीजिए ताकि लोकतंत्र विजयी हो सके: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
(सौजन्य: मध्य प्रदेश CMO) pic.twitter.com/T2Zp1vj93U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023

बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे नगर निकाय के इस चुनाव में जीत हासिल करने के बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस चुनाव में जगह जगह प्रचार करने पहुंचे. खासतौर पर उन्होंने आदिवासी बहुल जिलों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद प्रचार किया. वहीं सरकार के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
वोटिंग की धीमी शुरुआत
मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. हालांकि शुरुआत में ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कम भीड़ रही. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस मतदान के लिए कुल 343 वार्डों में 720 बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 1144 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि इनके भाग्य का फैसला वोटों की गिनती के साथ 23 जनवरी को होगा.