संसद में उठेगी आवाज… निक्की हत्याकांड के बाद नवनीत राणा ने लिव इन रिलेशनशिप पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: देश की राजधानी में लंबे समय से लिव-इन में रह रही लड़की का डेटा केबल से गला घोंटकर उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। उसने बॉडी को खाली प्लॉट में बने ढाबे के फ्रिज में डाला। इतना ही नहीं इसके बाद घर जाकर अगले ही दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली। क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल गहलोत (24) को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव की बॉडी बरामद कर ली। इस हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा भी गुस्से में हैं और उन्होंने ने कहा है कि लिव इन रिलेशनशिप हमारा कल्चर नहीं है। इसके खिलाफ मैं संसद में आवाज उठाऊंगी। सांसद नवनीत राणा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ऐसे मामले जब सामने आते हैं तो तकलीफ होती है। श्रद्धा हत्याकांड हो, निक्की की हत्या या मुंबई में नर्स के साथ जो हुआ अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। नवनीत राणा ने कहा कि लेकिन लड़कियों को एक बात कहना चाहती हूं कि लिव इन रिलेशनशिप हमारी संस्कृति नहीं है। माता-पिता अपने खून का एक-एक कतरा बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लगाते हैं। लड़कियां क्यों नहीं सोचती। लड़कियां पढ़ने जाती हैं। 5- 6 साल एक ही घर में रहते हैं तो उम्मीद कहीं और बढ़ जाती है। कहीं कोई 35 टुकड़े करके बेड में तो कहीं कोई फ्रिज में डाल रहा है। ऐसे मामलों को देखकर तकलीफ होती है क्योंकि लिव कल्चर हमारा नहीं है। बच्चियों को समझाना और बताना जरूरी है। नवनीत राणा से जब यह कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने इसको गलत नहीं माना है। लड़कियों का ही दोष क्यों खोजते हैं। सुप्रीम कोर्ट भी यह जानता है कि आज की सच्चाई क्या है। इस सवाल के जवाब में नवनीत राणा ने कहा कि मां,महिला होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि हमारी बच्चियों को खुद से सुरक्षित होना जरूरी है। शादी के बगैर साथ रहते हैं यह हमारी संस्कृति नहीं है। कानून मजबूत होना चाहिए।वहीं इस मुद्दे पर श्रद्धा के पिता ने जब कहा कि लिव इन जैसी चीजें कानून के दायरे में आनी चाहिए। इस पर नवनीत राणा ने कहा कि आपके दुख में हम सभी साथ हैं। आपने जो कहा वह हमारी भी सोच है। आने वाले समय में लिव इन के ऊपर भी संसद में आवाज उठाऊंगी।