विराट कोहली आपकी यही हरकत दिल तोड़ देती है, शाहरुख खान को सरेआम किया ‘बेइज्जत’

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार विराट कोहली शानदार फॉर्म में थे। मैदान पर फील्डिंग करते हुए, बल्लेबाजी करते हुए या मैच के बाद बोलते हुए, कोहली पूरे मैच में खतरनाक रूप में नजर आए। कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका तो बाद में मिला। लेकिन उन्होंने मैदान पर गेंदबाजी के दौरान ही अपना दम दिखा दिया। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुजरात के बल्लेबाज शाहरुख खान को जब आउट किया, तो कोहली उन्हें बाउंड्री के पास से गुस्से में वापस जाने का इशारा करते हुए नजर आए। उनकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ की गंदी हरकतदरअसल, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में जब आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के शाहरुख खान को आउट किया। तो बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली उत्साहित हो गए और उन्होंने गुस्से में शाहरुख खान को आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा किया। विराट ने खेली आरसीबी के लिए मैच विनिंग पारीविराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गजब बल्लेबाजी की और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी विल जैक्स ने 41 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। कोहली की पारी ने आरसीबी को 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही मंच तैयार कर दिया, खासकर तब जब जैक्स गेंद को अच्छे से हिट करने में परेशानी झेल रहे थे।आईपीएल 2024 में विराट के नाम सबसे ज्यादा रन35 साल के विराट कोहली के नाम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन है। उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी है। किंग कोहली ने 10 मैचों में 71.42 की औसत से 500 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी देखने को मिला।