चीते की फुर्ती से विराट कोहली ने मारा झपट्टा, एक हाथ से लपके बवाल कैच को देख झूम उठे जडेजा

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने सिर्फ 23 ओवर की टिक पाए और पूरी टीम 114 रन के स्कोर ढेर हो गई। इस दौरान गेंदबाजी के अलावा टीम इंडिया की फील्डिंग भी शानदार रही है। खास तौर से विराट कोहली ने पारी के 18वें ओवर में जो एक कैच पकड़ा वह काबिले तारीफ थी।दरअसल पारी का 18वां ओवर करने आए रविंद्र ने चौथी गेंद पर बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड को इस तरह चकमा दिया कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। शेफर्ड इससे पहले कुछ समझ पाते कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे स्लिप में खड़े विराट कोहली की तरफ चली। हालांकि कोहली के लिए कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने अपनी दाईं ओर झुक कर डाइव लगाते कैच लपक लिया। विराट कोहली ने जिस फुर्ती के साथ को लपका उसकी खूब तारीफ हो रही और सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि विराट कोहली ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। फील्डिंग में शायद ही कभी ऐसा देखने को मिलता है कि उनसे गेंद मिस होती है फिर कैच छूटता है। छा गए भारतीय गेंदबाजटीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव यादव और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया। इन दोनों की फिरकी के कैरेबियाई गेंदबाज लट्टू की तरह नाचते नजर आए। कुलदीप यादव ने सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के खाते में भी एक-एक विकेट आया। सिर्फ उमरान मलिक ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें सफलता नहीं मिली पाई।भारत ने 5 विकेट से जीता मैचवेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि टीम इंडिया को सिर्फ 115 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाजों को प्रमोट किया जो कि सस्ते मेंं पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा भी बैटिंग के लिए 7वें नंबर आए। भारत के लिए सबसे अधिक ईशान किशान ने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 19, रविंद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए।