सिराज की तारीफ की
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने गुवाहाटी में पहले वनडे में दो और कोलकाता में अगले मैच में तीन विकेट झटके थे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कहा, ‘वह विराट कोहली के बराबर थे। एक संयुक्त मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए। वह असाधारण गेंदबाज थे और उचित बल्लेबाजी पिचों पर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। मुझे पता है कि आप हमेशा बल्लेबाजों को प्लेयर ऑफ सीरीज पुरस्कार देने के लिए जाते हैं, लेकिन सिराज बिल्कुल असाधारण थे हर मैच में वह बेहतर कर रहे थे।’तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने दो शतक की मदद से 283 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.38 रहा। दूसरी तरफ सिराज ने 9 विकेट लिये। आखिरी वनडे में उन्होंने शुरुआती 10 ओवर में ही श्रीलंका की हार पक्की कर दी थी।
विराट ने जड़े दो शतक
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह भविष्य के खिलाड़ी हैं और हर सीरीज के बाद बेहतर होते जा रहा हैं।’ दूसरी ओर, कोहली ने अंतिम वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन किया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए, उनका 46वां वनडे शतक था। घरेलू मैदान पर विराट कोहली का यह 21वां वनडे शतक भी था। वह घरेलू मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महिला सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।