बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संभवत: अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है। कानपुर में खेला गया मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया और इसी के साथ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच के बाद विराट कोहली ने शाकिब अल हसन के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी जमकर तारीफ हो रही है। शाकिब ने कानपुर टेस्ट मैच के पहले ही कह दिया था कि वह बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। शाकिब ने कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा मिली तो ही वो अपने देश लौटेंगे नहीं तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। मैच जब खत्म हो गया था और जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रेजेंटेशन सैरेमनी में खड़े थे तब विराट ड्रेसिंग रूम से अपनी सबसे पसंदीदा चीज लेकर आए और शाकिब को तोहफे में दे दी। बता दें कि, बैट विराट कोहली की पसंदीदा चीजों में से एक है और इसी से वह जमकर रन बनाते हैं। लेकिन शाकिब के संभवत: आखिरी टेस्ट मैच में कोहली ने उन्हें बैट देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा और जाकर उन्हें दे दिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से गले लगे।
Virat Kohli gifted his signed bat to Shakib Al Hasan and congratulated him❤️- King Kohli as always! 🥹🫡 pic.twitter.com/zRVB2CsHSU— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 1, 2024