कोहली ने दिया करोड़ों का गिफ्ट
विराट कोहली ने शादी में हिस्सा नहीं लिया लेकिन केएल राहुल को करोड़ों का गिफ्ट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी राहुल और आथिया को BMW की कार गिफ्ट की है। बताया जा रहा है कि गिफ्ट की गई कार की कीमत 2.17 करोड़ रुपये हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल को विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता है।
धोनी से भी मिला गिफ्ट
बताया जा रहा है कि विराट कोहली की तरह ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी केएल राहुल को गिफ्ट दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने राहुल को कावासाकी निंजा बाइक दी है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी को बाइक का काफी शौक है। उनके पास दुनिया की टॉप बाइक्स हैं।
अगले महीने मैदान पर लौटेंगे
केएल राहुल अगले महीने मैदान पर वापसी करेंगे। उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में कप्तानी करने वाली राहुल बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इसी वजह से उनसे वनडे और टी20 की कप्तानी छीन चुकी है। टेस्ट में भी उनका बल्ला लगातार शांत है। ऐसे में टीम में होने पर सवाल भी उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलता है तो राहुल के पास खुद को साबित करने की चुनौती होगी।