बेटी और पत्नी के साथ फोटो शेयर कर इमोशनल हुए विराट कोहली, लिखी दिल छूने वाली बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम करने वाले विराट वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

बेटी और पत्नी के साथ फोटो

विराट कोहली ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके नाम उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका है। तीनों इस फोटो में तीनों समुद्र के किनारे पर हैं। फोटो के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा- ‘रब्बा बख्शियां तू इन्नायां मेहरबानियां, होर तेरे तो कुछ भी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां। पूर्व भारतीय कप्तान ने जो लिखा है उसका मतलब है- भगवान बस इतनी ही मेहरबानी रखिएगा, मेरी और कोई इच्छा नहीं है। मैं अब आपका शुक्रिया अदा करता हूं।

वृंदावन पहुंचा था परिवार

हाल ही में विराट कोहली अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंचे थे। वह वामिका और अनुष्का के साथ एक आश्रम भी गए थे। वहां के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे। दिसंबर 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की थी। 2021 की जनवरी में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था। बेटी की जन्म के लिए विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में घर लौट आए थे।

टेस्ट में थे फ्लॉप

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाया था। उससे पहले दोनों वनडे में उनका बल्ला शांत रहा। टेस्ट सीरीज में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। ऐसे में उनपर दबाव है। इस साल वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में विराट कोहली जल्द से जल्द लय हासिल करना चाहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके टीम में होने पर सवाल उठ रहे थे। अगर फिर कुछ मैचों में बल्ला नहीं चला तो ये सवाल उठने लगेंगे।