नई दिल्ली : बेटे-पिता का रिश्ता अनमोल होता है। इस रिश्ते की गर्माहट को बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक 75 साल के बेटे और 105 साल के पिता का है। दोनों उम्र के उस पड़ाव पर हैं जिसे बुढ़ापा कहते हैं। पिता बिस्तर पर लेटे हैं, वह शायद सही से बोल पाने की स्थिति में नहीं है। बगल में बेटा बैठा है। एक बुजुर्ग महिला और युवती भी दिखती है। बेटा पिता के चेहरे के सामने झुककर उनसे कुछ बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद वह मशहूर गायक कन्नडसन के एक तमिल गीत की धुन को सीटी बजाकर सुनाते हैं।इसके बाद पिता बहुत मुश्किल से गाने के बोल ‘.’ बोलते हैं जिस पर पूरा परिवार खिलखिलाकर हंस पड़ता है। फिर 75 साल का बेटा अपने पिता के लिए पट्टु पाडवा गाना गाकर सुनाते हैं। बाप-बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और बाप-बेटे के रिश्ते को चमत्कार भी बता रहे हैं।वैसे भी बचपन में बेटे को मां-बाप लोरी सुनाते हैं, थपकी दे सुलाते हैं। इस वीडियो में एक 75 साल का बुजुर्ग बेटा 100 बसंत देख चुके अपने पिता को गाना सुनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे हैं। लाजिम है कि ये खूबसूरत वीडियो लोगों का दिल छू रहा है।इस वीडियो पर आर जगन्नाथन नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया कि ये उनके पिता हैं जो 104 साल के हैं। 19 जनवरी से उनका 105वां साल शुरू हो चुका है।