
दरअसल, युजवेंद्र चहल दो बड़े सूटकेस अकेले ले जाते नजर आए। इस पर शिखर धवन ने वीडियो बनाते हुए कहा- ये देखिए युजवेंद्र चहल कूल बना हुआ है। इस पर युजी कुछ कहते नहीं, लेकिन शर्माते नजर आते हैं। इसके बाद धवन चहल की वाइफ धनश्री के पास कैमरा लेकर जाते हैं और कहते हैं- युजी के सच का हुआ पर्दाफाश। क्या कहना चाहेंगी इसके बारे में। इस पर धनश्री कहती हैं- मेरे पैरों में दर्द है नहीं तो मैं सारा दुनिया का बोझ खुद उठाती हूं।
इस पर शिखर धवन मौज लेते हुए कहते हैं- और वो हमारी नन्ही सी जान उसका क्या? इस पर धनश्री कहती हैं- स्ट्रॉन्ग होने दो ना..। इस पर शिखर कहते हैं- वेलडन युजी.. गुड जॉब। इस वीडियो को पास्ट करते हुए गब्बर ने लिखा- ये देखिए युजी का हुआ बड़ा खुलासा। धनश्री और चहल को भी टैग किया है। बता दें कि अक्सर इस काम को चहल अंजाम देते थे, लेकिन इस बार वह खुद फंस गए।
उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी, जबकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। दूसरा वनडे बारिश की वजह से नहीं हो सका। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास अब तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है।