चोरी का वीडियो : नाली का ‘जाल’ उठाकर स्‍कूटी पर रखा और चंद पलों हो गया फुर्र

चोर भी आजकल गजब के हो गए हैं. कुछ भी चुरा लेते हैं. पैसे, गहने और गाड़ियां चुराते तो आपने चोरों को देखा या सुना होगा, लेकिन अब तो चोर अजीबोगरीब चीजें जैसे मैनहोल का ढक्कन या नालियों के ऊपर लगी लोहे की जालियां भी चुराते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, लोहे के भाव इतने बढ़ गए हैं कि चोरों को इसमें भी ज्यादा फायदा नजर आ रहा है. ऐसे में मौका मिलते ही लोहे की चीजों पर भी आराम से हाथ साफ कर दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे और कहेंगे कि ये चोर तो बड़ा अजीब है.

आपने रुपये-पैसे और गहने लूटते चोरों को तो देखा ही होगा. कई चोर तो इतने बेखौफ होते हैं कि दिनदहाड़े किसी को भी लूट ले रहे हैं. राह चलते लोगों से तो छिनैती करते ही हैं, साथ ही घरों और दुकानों को भी हथियारों के बल पर लूट ले रहे हैं, पर किसी ऐसे चोर को शायद ही देखा होगा, जो नालियों के ऊपर रखी जालियां भी चुराकर ले जाए.

वीडियो में देख सकते हैं कि रात का समय है, हर तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा है और इसी अंधेरे का फायदा उठाने के लिए एक चोर स्कूटी पर सवार होकर आता है. आते ही वह नाली के ऊपर रखी लोहे की एक बड़ी सी जाली उठाता है और अपनी स्कूटी पर रखकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है. इस चोर को देख कर यकीनन आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी आएगा.

देखिए चोर की ये अनोखी करतूत

चोरी के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @navalkant नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आपको नाली का जाल फ्री में चाहिए हो तो ऐसा भी कर सकते हैं… गाजियाबाद में एक व्यक्ति स्कूटी से आया और नाली के ऊपर पड़ा लोहे का जाल चुराकर ले गया.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद’.

महज 56 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने उसे ‘स्कूटर वाला चोर’ बताया है तो कोई कह रहा है कि ‘अजब गजब चोर हैं दुनिया में’. एक यूजर ने तो लिखा है, ‘शायद स्कूटी घर में खड़ी करने के लिए ले गया हो. हरकतों से नहीं लगता ऐसे लोग नाली ढकते होंगे’.