मीसा भारती ने ट्वीट किया लालू का नया वीडियो
मीसा भारती ने लालू प्रसाद यादव का नया वीडियो ट्वीट किया और उनके ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी। इस वीडियो में लालू को स्ट्रेचर पर आईसीयू में ले जाया जा रहा है। इस दौरान वीडियो में उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती भी दिखाई दे रही हैं। मीसा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ यानि मीसा के ट्वीट के मुताबिक ऑपरेशन के बाद लालू को होश आ गया है, हालांकि वो आईसीयू में हैं लेकिन बात कर पा रहे हैं। देखिए मीसा भारती का वो ट्वीट
रोहिणी का भी ऑपरेशन सफल
इससे पहले मीसा भारती ने रोहिणी आचार्य का वीडियो ट्वीट किया था। इस तस्वीर में रोहिणी आचार्य अस्पताल के बेड पर थीं और उनके पास उनकी बड़ी बहन मीसा भारती मास्क लगाए खड़ी थीं। मीसा ने लाल रंग का बूंदी प्रिंट वाला सूट पहन रखा था। दरअसल लालू को किडनी रोहिणी ने ही दी है। ये तस्वीर किडनी निकाले जाने के ऑपरेशन के बाद की है। बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल हुआ है। मीसा भारती ने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं।’