गुरुग्राम: सिंगर और यू-ट्यूबर के 32 बोर गाने की शूटिंग के दौरान सांप गले में डालने के मामले में पुलिस की जांच पर एनजीओ की ओर से असंतोष जताया गया है। पीपल फॉर एनिमल संस्था की ओर से सौरव गुप्ता ने बताया कि 16 दिसंबर को पुलिस ने एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) कोर्ट में पेश की है, लेकिन सौरव गुप्ता ने कहा कि हम पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में जेएमआईसी प्रगति राणा की कोर्ट ने 20 जनवरी की अगली डेट तय की है। उस डेट पर हम अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेंगे।दरअसल बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया का कुछ समय पहले ही 32 बोर गाना आया है। जिसमें वे गले में सांप डालकर वीडियो शूट कर रहे हैं। इसे लेकर पीपल फॉर एनीमल एनजीओ के सौरव गुप्ता की ओर से पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया गया कि ये दुर्लभ प्रजाति के सांप व जीव हैं। ऐसे में इन्हें इस तरह से गले में डालकर ये कैसे वीडियो शूट कर सकते हैं। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो याचिका कोर्ट में दायर की गई। एटीआर पेश करने के निर्देशकोर्ट ने पुलिस को मामले में जांच कर एटीआर पेश करने के निर्देश दिए। एसीपी वरुण दहिया ने मामले में जांच की। शिकायतकर्ता की शिकायत के साथ उपलब्ध कराई गई 4 वीडियो को वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राजेश चहल के साथ देखा गया। जिसके बाद केस में सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को शामिल जांच कर पूछताछ की गई। सिंगर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाने की शूटिंग करने की परमिशन गुड़गांव डीसी ऑफिस से ली थी। साथ ही ये जो सांप व जीव गाने की शूटिंग में प्रयोग हुए, ये सब दिल्ली के झाडौदा निवासी हार्दिक आनंद ने मुहैया कराए थे। परमिशन की कॉपी के 4 पेज पुलिस को दिखाएहार्दिक आनंद को शामिल जांच कर पूछताछ की गई तो उन्होंने ये सांप व जीव रखने की परमिशन की कॉपी के 4 पेज पुलिस को दिखाए। ये परमिशन उड़ीसा के कटक निवासी रामकिशोर जीथ के नाम पर है। अब पुलिस की ओर से ओडिसा भुवनेश्वर के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र लिखकर इस परमिशन की वेरिफिकेशन बारे पूछा गया है। पुलिस को अब वहां से जवाब आने का इंतजार है।