इंदौर: विराट कोहली की इमेज उस एंग्री यंग मैन की है, जो मैदान पर अपने विरोधियों की बोलती बंद कर देता है। पूर्व भारतीय कप्तान चाहे बैटिंग कर रहे हो या फील्डिंग उनका जलवा हमेशा बुलंद होता है। चीकू का ऐसा ही एक रूप 1 मार्च को देखने मिला, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भिड़ रही थी। खेल के पहले दिन विराट कोहली ग्राउंड पर अजीबो-गरीब डांस मूव्स करते कैमरा में कैद हो गए।वाकया, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 13वें ओवर का है। तब पहली पारी में भारत के 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन बना लिए थे और उसका एक विकेट गिर चुका था। लाबुशेन 31 गेंद में 9 रन तो उस्मान ख्वाजा 38 बॉल्स में 15 रन बनाकर नाबाद थे। कंगारु तब भारत के स्कोर से 68 रन पीछे थे। तभी कैमरामैन का फोकस पहले रोहित शर्मा पर गया, जो पिछले ही ओवर में गंवाए रिव्यू से परेशान थे, लेकिन उसके तुरंत बाद दिखे विराट कोहली तो नाच रहे थे।एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर कोहली के डांस का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। आप भी वीडियो क्लिप ऊपर देख सकते हैं।अच्छी पारी का अंतविराट कोहली का हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं बनाया है, लेकिन दाएं हाथ का बल्लेबाज इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए। कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली। टॉड मर्फी ने सीरीज में एक बार फिर कोहली को आउट किया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 का स्कोर बना लिया था और कंगारू भारत से 47 रन आगे है।