नेपाल में प्‍लेन क्रैश से ठीक पहले का वीडियो, अब तक 40 शव बरामद, प्रचंड की आपात बैठक

काठमांडू: नेपाल में रविवार को हुए प्‍लेन क्रैश का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो क्रैश से कुछ सेकेंड्स पहले का बताया जा रहा है। इस हादसे में अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। आशंका है कि कुछ और शव बरामद हो सकते हैं। नेपाल की सेना के प्रवक्‍ता कृष्‍णा भंडारी की तरफ से बताया गया है कि दुर्घटनास्‍थल पर सैंकड़ों की तादाद में राहतकर्मी मौजूद हैं। इलाका पहाड़ी होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। इस हादसे में पांच भारतीयों के भी मारे जाने की खबरें हैं। घटना के जो वीडियोज आए हैं वो काफी डराने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ही इस दुर्घटना में कोई जीवित बचा हो। 20 मिनट बाद हुआ क्रैश जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनसे पता लगता है कि फ्लाइट एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के 20 मिनट बाद ही क्रैश हो गई। ट्विटर पर हादसे से पहले की वीडियो क्लिप्‍स भी आ रही हैं। ये फुटेज क्रैश से कुछ सेकेंड्स पहले की ही हैं। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्‍लेन क्रैश होने से पहले हवा में ही संतुलन खो देता है। इसके बाद जोरदार आवाज के साथ क्रैश हो जाता है। माना जा रहा है कि पायलट ने क्रैश होने से पहले अपना संतुलन खो दिया होगा। क्रैश होते ही यह प्‍लेन एक आग के गोले में तब्‍दील हो गया।जारी है इमरजेंसी मीटिंग स्‍थानीय अधिकारी गुरुदत्‍ता ढकाल ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया है कि क्रैश के बाद प्‍लेन की आग बुझाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसे में 15 विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं जिसमें से पांच भारतीय भी हैं। यह विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना हुआ था। प्‍लेन ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जिस जगह पर यह क्रैश हुआ है वह एक जंगल है और उसके करीब ही सेती गंडकी नदी बहती है। यह नदी पोखरा के पुराने और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच से होकर गुजरती है। हादसे के बाद सरकार की तरफ से एक इमरजेंसी मीटिंग जारी है जिसमें प्रधानमंत्री पुष्‍प दहल प्रचंड भी मौजूद हैं।