Video: बाउंड्री के बाहर लिया कैच फिर भी बल्लेबाज आउट, मचा हंगामा, जानें क्या कहता है नियम

नई दिल्‍ली: क्रिकेट में लगातार बदलाव होते रहे हैं। कई नियमों को बदला गया। इसके बावजूद खिलाड़ी नियमों को चकमा देने में कामयाब हो ही जाते हैं। बिग बैश लीग () के सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट मैच को ही ले लीजिए। ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे लेकन क्रिकेट की दुनिया में हंगामा मचा हुआ है। इसी वजह यह भी है कि इसी कैच के दम पर ब्रिस्‍बेन ने सिडनी को 15 रन से हराया

माइकल नेसर के इस कैच को जहां नियम सही बताते हैं तो फैंस इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। दरअसल, नेसर ने गेंद को तीसरी बार में कैच किया और इसमें से एक बार उन्होंने बाउंड्री के बाहर होने पर छुआ था। दरअसल, जॉर्डन सिल्क ने एक हवाई शॉट खेला। गेंद सीमारेखा के बाहर जा रही थी कि माइकल नेसर ने हाथ से उसे हवा में उछाल दिया। गेंद अंदर की बजाय बाउंड्री के बाहर चली गई तो नेसर ने बाउंड्रीके बाहर ही हवा में उछलते हुए गेंद को अंदर की ओर धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने गेंद को कैच कर लिया।

क्या कहते हैं MCC के नियम
काफी जांचने परखने के बाद अंपायर ने जॉर्डन को आउट करार दिया। इससे फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि कैच सही नहीं है। हालांकि, नियम की बात करें तो यह कैच सही है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) के नियम के 19.5.2 के अनुसार, ‘गेंद को छूते समय खिलाड़ी को बाउंड्री या उसके बाहर नहीं होना चाहिए। माइकल चूकी हवा में थे तो वह बाउंड्री के बाहर जमीन को नहीं छू रहे थे। ऐसे में वह नियमों पर खरा उतरते हैं।’

इसलिए कैच रहा सहीइसके बाद एक और नियम है 33.2.2.4, जो कहता है कि खिलाड़ी हवा में गेंद बाउंड्री के बाहर से अंदर उछालकर कैच लपक सकता है। इसे मान्य भी माना जाएगा, लेकिन वह 19.5.2 शर्त को पूरा करता हो। बता दें कि मैच में ब्रिस्बेन हीट ने 224 रन बनाए थे। जवाब में जॉर्डन सिल्क ने तूफानी अंदाज में 23 गेंद पर 41 रन बनाते हुए सिडनी सिक्‍सर्स को मैच में ला दिया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम हार गई।