केप टाउन (dailyhindinews.com)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई। उसे टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर बल्ले से तूफानी पारी खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से लगे लगकर फूट-फूटकर रोती दिखीं। उनके अलावा भी टीम इंडिया के हर सदस्य का यही हाल था।
इस क्षण का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने सीनियर साथी और टूर्नामेंट में हिंदी कॉमेंट्री कर रहीं अंजुम चोपड़ा से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही थीं।
दूसरी ओर, अंजुम का भी कुछ ऐसा ही हाल था। जब टीम इंडिया हारी तो वह इतनी दुख के मारे इमोशनल हो गईं कि उनके मुंह से शब्द नहीं फूट रहे थे। वह लगातार पलकों को झपकाते हुए अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश कर रही थीं।
हरमन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी कप्तान को दिलासा देना चाहती थीं। वह इमोशनल सपोर्ट करना चाहती थीं। हरमन की तबीयत खराब थी। इसके बावजूद वह मैदान पर उतरीं। कोई और मैच होता तो शायद वह नहीं खेलतीं। लेकिन यह सेमीफाइनल था। वह इससे पीछे नहीं हट सकती थीं।
उन्होंने आगे कहा- यह लम्हा गमगीन था। हम चाहे कितनी भी कोशिश कर लें खुद पर काबू नहीं रख सकते हैं। मैच में अगर 5 रन भी कम होते तो शायद भारत के लिए रिजल्ट कुछ और होता।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन तक पहुंच सकी। हरमन ने हाफ सेंचुरी जड़ी, लेकिन वह रन आउट हुईं और इसके बाद मैच का रुख पलट गया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021