कटिहार में बेहद भावुक तस्वीर: बहन के फेरे रोक विदा की गई भाई की अर्थी, रोया पूरा गांव

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही घर से शादी की डोली के साथ-साथ अर्थी को भी कांधा दिया गया। मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड के पोखरिया गांव से जुड़ा हुआ है। कटिहार जिले ओर इसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे मजदूरों का पलायन आज भी जारी है। बिहार सरकार लाख दावा कर ले, लेकिन सच्चाई इससे परे है। परिवार के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपनों को छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हैं यहां के युवा। जब इनके घर आने की सूचना की जगह इनकी मौत की सूचना आती है, तो पूरे परिवार में मातम पसर जाता है। यही नहीं संजोए सपने टूट कर बिखर जाते हैं।

कटिहार में झकझोर देने वाला मामला

ऐसा ही एक मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड से आई है। अपनों को छोड़कर रोजी रोजगार के लिए कटिहार के हसनगंज के पोखरिया गांव से चंडीगढ़ मे नौकरी करने गए युवक वरुण की सड़क हादसे में मौत हो गई। जैसे ही मृतक मजदूर के घर मौत की सूचना पहुंची परिवार में कोहराम मचा गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले वरुण की शादी धूमधाम के साथ हुई थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

बहन की शादी के बीच पहुंचा भाई का शव

शादी के बाद वरुण चंडीगढ़ नौकरी की तलाश में चला गया जहां अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें एक कटिहार के हसनजंज प्रखंड के पोखरिया गांव के रहने वाले मजदूर वरुण की मौत हो गई। वहीं पूर्णिया का रहने वाला युवक जिंदगी और मौत से दो-दो हाथ कर रहा है। पोखरिया गांव में एक ओर जहां वरुण की अर्थी उठ रही है तो दूसरी ओर उसकी चचेरी बहन की शादी थी।

घरवालों का ही नहीं… गांव में माहौल हुआ गमगीन

अब लोगों को समझ नहीं आ रहा था की क्या करें, लेकिन नियती के आगे किसी की नहीं चलती। जब घर बारात पहुंची तो उसी समय वरुण की लाश भी घर पहुंच गई। तभी दुल्हन के घर आए बारात को गांव वालों ने थोड़ी दूरी पर रोक दिया और जल्दी-जल्दी वरुण की अर्थी को ले जाने की तौयारी शुरू की। वरुण की अर्थी जाते ही बारात पहुंची और शादी की रश्म को पूरा कर दूल्हा-दुल्हन को भी रवाना किया गया। मृतक के मामा अशोक पासवान, उपेन्द्र पासवान, सुदर्शन कुमार ने बताया कि घटना से पूरा गांव मर्माहत है। पूरे गांव में इस परिवार की चर्चा हो रही है।