बागेश्वर में 100 मीटर खाई में गिरा वाहन, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून: बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में एक वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार दोपहर चार बजे के आसपास बागेश्वर के कपकोट में पतियासार के पास एक कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने राजस्व विभाग और एसडीआरएफ को हादसे की सूचना दी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में पहुंचकर देखा तो वहां यह सवाल तीन लोग इधर-उधर पड़े हुए थे। एसडीआरएफ के जवानों ने तीनों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जांचने पर पता चला कि सवार गोविंद सिंह (45) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी तल्ला सूपी, बलराम (50) पुत्र किशन सिंह निवासी तल्ला सूपी और संजय राम (25) पुत्र हुकुम रामवनिवासी रिखडी की मौत हो चुकी थी।