आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन कथित वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी भी हो गया है।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज राय ने बताया कि मंगलवार को थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत बिचपुरी फाटक के पास एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चोरों को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई जिसकी पहचान नेत्रपाल के तौर पर हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राय ने बताया कि पुलिस ने नेत्रपाल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य बदमाशों की पहचान विजयपाल तथा चीनू के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक नेत्रपाल पर लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं।