कौशांबी जिले के महेवा गांव में रविवार को पटाखा फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 16 लोग झुलस गए। पुलिस के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के महेवा गांव में एक पटाखा फैक्टरी में दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गयी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। इसे भी पढ़ें: बिना ड्राइवर के 70 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी, जम्मू के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर पहुंची, जांच के दिए आदेशपुलिस सूत्रों ने बताया कि जान गंवाने वाले चारों लोग हादसे के वक्त फैक्टरी के अंदर थे। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) और कई एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।