Uttar Pradesh: बारिश के दौरान घर की छत गिरने से दो बच्‍चों की मौत, तीन अन्य लोग घायल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के न्यू मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश के दौरान मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के दो बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) परमानंद झा ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि न्यू मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक घर की छत गिरने से उवैस (14) और असलम (13) की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य-इदरीस (40), करीना (11) और समरीन (16) घायल हो गए।इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो बच्‍चों समेत चार लोगों की मौत
झा के मुताबिक, यह हादसा रविवार तड़के हुआ। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।