मेरठ। जिले के दौराला क्षेत्र में पुलिस ने भ्रूण के लिंग का खुलासा करने वाले गिरोह में शामिल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, दौराला थाना क्षेत्र में विनोद कुमार, वीरवती और पूनम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक ऐसे गिरोह का हिस्सा थे, जो भ्रूण के लिंग का पता लगाते थे।
पुलिस टीम इस गिरोह में शामिल सोनोग्राफी क्लीनिक और चिकित्सकों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही हैं।
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है।इसे भी पढ़ें: ‘पटना में चल रहा फोटो सेशन’, अमित शाह बोले- विपक्ष एकजुट नहीं होगा, 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी