उत्तर प्रदेश: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हुई, अभी भी कई लोग लापता, बचाव अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। डीआईजी ने बताया कि अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है।Sambhal cold storage godown collapse | Death toll rises to 8, some persons are still missing; teams of NDRF and SDRF engaged in search & rescue operation. 11 people rescued so far: Moradabad DIG Shalabh Mathur pic.twitter.com/jsKOu65ul8— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 17, 2023

गुरुवार रात को कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी थी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया था। सूचना मिलने के  बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि NDRF की टीमें अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रही हैं। बचाव अभियान में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं। कोशिश है कि जल्द से जल्द बचाव अभियान को खत्म किया जाए।संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यहां के मालिक, 2 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमने 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मलबा हटने के बाद ही इस बिल्डिंग के गिरने का असल कारण बता पाएंगे।  हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2023