खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में कौशल आधारित (ब्लू कॉलर) श्रमबल उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश और बिहार ने केरल की जगह लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
कामगार उपलब्ध कराने वाले मंच ‘हंटर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में पलायन के रुझान में उल्लेखनीय बदलाव आया और केरल से पश्चिम-एशिया के देशों में जाने वाले श्रमिकों की संख्या में 90 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि केरल की इस कमी को उत्तर प्रदेश और बिहार ने पूरा कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि श्रमिक भेजने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं, जबकि पसंदीदा स्थान सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान रहे।
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के पहले सात महीनों में भारत से जीसीसी में कौशल आधारित श्रमिकों के प्रवासन में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
‘हंटर’ की रिपोर्ट उसके मंच पर उपलब्ध आंकड़े पर आधारित है।