मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री धर्मांतरण और हिंदुओं की घर वापसी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर सवालों से घिरे हुए हैं. साथ ही एक वर्ग की तरफ से अंधविश्वास जैसे तमाम आरोप लग रहे हैं, तो कहीं उनके समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. इन सबके बीच क्या है धीरेंद्र शास्त्री और उनके मुस्लिम मित्र शेख मुबारक की कहानी.
दरअसल, यह दोस्ती करीब 12 साल पुरानी या यूं कहें कि बाबाजी का बचपन इनके साथ ही बीता हो बाबा जी भी अपनी दोस्ती की कहानी कई बार सार्वजनिक मंचों से बयां कर चुके हैं. बड़ी बात तो यह है है कि शेख मुबारक मुस्लिम मित्र धीरेंद्र शास्त्री जी की तीन कथाएं अपने गांव के सहयोग से अपने गांव चुरारन में करवा चुके है.
क्या है मामला?
वह भी आज के जमाने में नहीं आज से 10 साल पहले जब बागेश्वर धाम के दरबार में भीड़ भी नहीं होती थी ना हीं चारों तरफ रोशनी. धीरेंद्र शास्त्री और शेख मुबारक साथ में धाम के आस-पास पड़ी बालू के ढेर पर करीब एक साल आराम फरमाते रहे क्योंकि लेटने के लिए और कोई खास जगह भी ना थी.
शेख मुबारक का बाबाजी से ऐसा प्रेम की रात के वक्त भी अगर चाय के लिए दूध ना हुआ तो गड़ा गांव से 10 किलोमीटर दूर गंज गांव दूध लेने जाया करते थे, तो कुछ ऐसी दोस्ती है बाबा जी की शेख मुबारक के साथ साल बीत गए समय बीत गया बाबाजी प्रसिद्ध हो गए शेख मुबारक वहीं रह गया.
शेख मुबारक बोले- अपने ही गिराते नशेमन पर बिजलिया
वहीं, जब इस दोस्ती की कहानी Tv9 तक पहुचीं तो हमारी टीम शेख मुबारक से उनकी मित्रता की कहानी जानने पहुंच गए. इस दौरान जब शेख मुबारक से टीम ने बाबाजी के बुलडोजर वाले बयान पर राय जानी तो जो उन्होंने वह सुनकर एक वक्त हम चौक गए. मुबारक का कहना था कि कुछ चीजें ऐसी होती है कि याद हो कि चुनाव के वक्त 15 लाख का मामला सुना होगा.
आपने जब इस मुद्दे की वास्तविकता जानने की कोशिश की तो पता चला कि यह तो एक जुमला है. कुछ जुमले मंच पर जाने के बाद देने ही पड़ते हैं. जुमले यह तो जैसा मैटर लगा मुझे, जो भी व्यक्ति मंच पर पहुंच जाता है तो फिर कुछ ना कुछ कहना ही होता है.
धीरेंद्र शास्त्री के बयान लोगों को लिए हो सकते हैं जुमलेबाजी
इस दौरान शेख मुबाराक ने कहा कि ठीक है सनातनी है महाराज जी तो उन्हें बोलना भी पड़ेगा सनातनीओं के लिए. इसमें कोई खास बात मैं नहीं समझ पा रहा हूं, लेकिन बाद में बात को संभालते हुए और हंसते हुए कहा उनके बयान अन्य लोगों के लिए जुमलेबाजी हो सकती हैं, लेकिन महाराज जी के सिद्धांतों पर चलने वालों के लिए सदमार्ग है.