थूकने पर बवाल! टेंपो में बैठे शख्स पर थूका, फिर लाठी-डंडे लेकर भिड़े 40 लोग;11 घायल

बुरहानपुर- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गुटखा थूकने की बात को लेकर विवाद हो गया. यहां पर एक ही परिवार के 11 लोगों पर 40 लोग हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर आए और हमला कर दिया, जिसमें 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जहां सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है.वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला बुरहानपुर के बड़ा जैनाबाद गांव का है. जहां के रहने वाले शेख अयूब ने बताया कि मैं बस स्टैंड के पास टैंपू में बैठा हुआ था. तभी एक व्यक्ति ने गुटका खाकर मुझ पर थूक दिया, जिसके बाद मैंने उसे कहा कि भाई देख कर थूकिए. बस इतनी बात को लेकर उसके साथ उसके रिश्तेदार भी थे. उन्होंने मुझसे झगड़ा शुरू कर दिया.
40 लोग हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर आए और की मारपीट
इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद को वही रोक कर हमारे बीच समझौता करा दिया, जिसके बाद मैं अपने घर आ गया उसके बाद उसके परिवार के 40 लोग हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर आए और हमारे साथ मारपीट करने लगे, जिसमें मेरे परिवार के 11 लोगों के साथ उन्होंने मारपीट की है. साथ ही घर पर पत्थर भी फेंके गए, जिसमें हमारे परिवार में 8-10 लोगों को गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गंदी नीयत, अश्लील हरकतें 8 बच्चियों ने पादरी और 3 टीचरों के खिलाफ कराई FIR
पीड़ित परिवार के 8 से 10 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
वहीं, एक ही परिवार को 40 लोगों द्वारा हाथों में डंडे लेकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पीड़ित शेख अयूब ने बताया कि जिस व्यक्ति से मेरा विवाद हुआ था. वह वसीम पिता शेख बाबू का रिश्तेदार है. उनके साथ 40 से ज्यादा लोग हाथों में डंडे लेकर आए, जिनमें से वसीम, जुबैर, मुख्तियार, शौकत, जावा, रसीद, राजू, शोएब, तौसीफ, नफीस, सारिक, सत्तार खां आदि सभी लोग बाड़ा जैनाबाद ने इक्ठ्ठा होकर लाठियों से मारपीट की, जिसके बाद घर पर पत्थर भी फेंके. जिससे पीड़ित परिवार के 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच जारी
हालांकि, इस मामले में बुरहानपुर जिले की शिकारपुर पुलिस ने संज्ञान लिया है, जिसमें गुटका थूकने वाले मामले में हुई मारपीट की घटना पर शिकारपुरा पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के दोनों गुट हेला मुस्लिम व शेख मुस्लिम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BTech Admission: नहीं निकली JEE परीक्षा तो न हो परेशान, इन कॉलेजों से 30-50 हजार में करें बीटेक