अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा 13 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आपको बता दें, बजट सत्र का दूसरा सत्र 13 मार्च से शुरू होगा। विपक्षी सांसद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के अंश निकाले जाने के बाद से हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा अडानी संकट मामले पर विपक्ष जेपीसी मांग पर भी अड़ा हुआ था।Rajya Sabha adjourned till March 13 after continued disruptions by opposition members— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2023