गुजरात के खेड़ा जिले में शिव रथ यात्रा के दौरान पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ठासरा तालुका में दो समूहों के बीच पथराव हुए हैं। श्रावण मास होने के कारण ठसरा गांव में भगवान शिव की रथ यात्रा निकाली गई। लेकिन, कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते अब पुलिस मौके पर पहुंच गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।घटना जिले के ठासरा के राम चौक इलाके की है। ठासरा, डाकोर, सेवलिया समेत पुलिस मौके पर है। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ा जिले की एलसीबी, एसओजी की टीम का काफिला ठासरा पहुंचा। खेड़ा एसपी राजेश गढ़िया डीएसपी वी.आर. बाजपेयी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।