उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल, कुशवाहा की राहें फिर नीतीश से अलग

नई दिल्‍ली (dailyhindinews.com)। उपेंद्र कुशवाहा की राहें एक बार फिर नीतीश से अलग हो गई है. वो अब नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. दो दिनों की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है. बैठक के बाद नई पार्टी बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने JDU की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सिंबल और पार्टी के नाम के लिए उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत किया गया है. नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ होगा. उपेन्द्र कुशवाहा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष होगें.

इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि वो विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा देगें. इसी के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से भी उपेन्द्र कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बीजेपी के साथ दोस्ती के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखा है.

मंथन के बाद लिया फैसला

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. मुझे JDU के कार्यकर्ता अपनी परेशानी बता रहे थे. साथी नेताओं से मैंने बेचैनी को लेकर चर्चा की. दो दिनों तक मंथन के बाद हमने लिया फैसला. शुरुआत में लालू प्रसाद को जनसमर्थन मिला था. बाद के दिनों में लालू यादव में भटकाव आ गया. नीतीश कुमार को जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी.

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021