(अपडेट) बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 26 अप्रैल को

jaipur, 16 मार्च . चुनाव आयोग ने Lok Sabha चुनाव के साथ साथ Rajasthan में बागीदौरा (अजजा) विधानसभा सीट पर उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया है. यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को ही परिणाम आएंगे.
New Delhi स्थित विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने Saturday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव Rajasthan के Lok Sabha चुनाव के द्वितीय चरण के साथ होगा. चुनाव का गजट नॉटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होगा. नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रेल है. 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को ही परिणाम आएंगे.
उल्लेखनीय है कि यह सीट महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने और विधानसभा कारण खाली हो गई थी.
/राजीव